बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्यार पर पहरा : दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह के दुश्मन बने परिवारवाले, घर बुलाकर की दोनों की जान लेने की कोशिश

प्यार पर पहरा : दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह के दुश्मन बने परिवारवाले, घर बुलाकर की दोनों की जान लेने की कोशिश

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े को अंतरजातीय विवाह करना पड़ा महंगा युवती के परिजन बने प्रेमी जोड़े के जान का दुश्मन शादी के बाद लडकी के परीजनो ने दोनो को घर बुलाकर दोनों पर जानलेवा हमला किया है।  बुरी तरह से घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोचिंग पढ़ने के दौरान दोनों में हुआ था प्रेम

 पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की रहने वाली एक युवती को अपने ही गांव के एक युवक से कोचिंग पढ़ने के दौरान दोस्ती हुई और देखते ही देखते दोनों में नजदीकियां बढ़ जाती है जिसके बाद दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठते है

प्रेम प्रसंग चलने के बाद  भाग कर की शादी

मामले में पीड़ित युवक सोनू कुमार ने बताया कि वह और उसी के गांव के रहने वाली जूही एक साथ कोचिंग में पढ़ते थे। वहीं कोचिंग पढ़ने के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई और फिर दोनों ने युवती के परिवार बालो के खिलाफ़ भाग कर शादी रचा ली। हालांकि दोनों का परिवार अलग-अलग जाति से हैं जिस कारण युवती के परिजन अब उनके जान के दुश्मन बने हैं

6 महीने पहले दोनो ने कर ली शादी

पीड़ित सोनू कुमार ने बताया कि वह युवती के परिजन के विरोध में जाकर जूही से 6 महीना पहले घर से भागकर शादी कर ली और दोनों खुशी-खुशी अब साथ रह रहे हैं। वही मेरी पत्नी जूही के स्कूल का पेपर उसके घर पर था जिसके लिए जूही के परिजनों को मैंने फोन किया तो वह बोले दोनों साथ आओ और पेपर लेकर चले जाना अब जब शादी कर लिए तो कोई बात नहीं।

युवती के परिजनो ने कहा रात में आना

वही पीड़ित युवक ने बताया कि जब वह अपने पत्नी के स्कूल के पेपर को लेकर जूही के परिजनों को फोन किया तो परिजनों के द्वारा बोला गया कि दिन में काफी लोग रहते हैं इसलिए तुम दोनों रात को आना और पेपर देकर चले जाना। जिसके बाद देर शाम मैं अपने पत्नी के साथ उसके घर पहुंचा।

घर में दोनों को मारने की कोशिश

वही पीड़ित सोनू कुमार ने बताया कि जब मैं अपनी पत्नी के साथ उसके घर पर पहुंचा तो मेरे साथ जहां एक तरफ मारपीट शुरू कर दी गई तो वहीं दूसरी तरफ मेरे पत्नी जूही को एक रूम के अंदर बंद कर दिया गया। वहीं मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने कहा कि इसकी हत्या कर दो इसके बाद मेरी पत्नी जूही काफी रोने लगी जिसके बाद सब लोगों ने मुझे छोड़ बोला पहले जूही को ही खत्म कर दो।

 वही जैसे ही मुझे छोड़ मेरी पत्नी को मारने के लिए सभी लोग गए, तबतक मै बाहर भाग कर अपनी जान किसी तरह बचा पाया। वही जब पूरे मामले की सूचना मैंने लोगो को दी तब जाकर किसी तरह मेरी पत्नी की जान बची। जिसके बाद हमदोनो मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं

Suggested News