बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डिजिटल फ्रॉड का बड़ा केस, हैकेर्स ने इस बैंक से चुराए 94 करोड़

डिजिटल फ्रॉड का बड़ा केस, हैकेर्स ने इस बैंक से चुराए 94 करोड़

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : जिस तरीके से तेजी से डिजिटल बैंक‍िंग का दायरा देश में बढ़ रहा है, उसी तरीके से डिजिटल फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं. अभी के समय में डिजिटल फ्रॉड सरकार के लिए बड़ा परेशानी का सबब बन गया है. इसपर लगाम लगाने की सरकार जितनी भी कोशिश करती है हैकेर्स दूसरा रास्ता तलाश लेते हैं. इसी क्रम में देश के सबसे पुराने को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक कॉसमॉस बैंक से साइबर चोरों ने 94 करोड़ रुपये की चोरी कर ली है. 

साइबर चोरों ने बैंक के एटीएम सर्वर को हैक कर बैंक के रुपे और वीजा डेबिट कार्ड की डिटेल्स चुरा ली. जिसके बाद इसी डिटेल्स का इस्तेमाल कर विदेशों में पैसे का हेर-फेर कर इस्तेमाल किया गया है. हैकेर्स ने चोरी की गयी डिटेल्स के आधार पर 12 हजार के करीब लेन-देन देश से बाहर किया गया है और 94.42 करोड़ रूपये देश से बाहर भेजे गए हैं.  

एक ट्रांस्जेक्शन में पैसे हांगकांग के हैंगसेंग बैंक को भेजे गए. यह पैसे ALM ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम पर भेजे गए थे. इस बेनेफिश‍ियरी को 12 करोड़ मिले. और इस तरह से मिला कर कुल कॉसमॉस बैंक से 94 करोड़ रूपये की चोरी की गई है. 



Suggested News