शराब पीने के लिए चला गया था दूसरे देश, बिहार आते ही हो गया गिरफ्तार

BETIA : अपनी शराब पीने के शौक को मिटाने के लिए देश की सीमा पार कर दूसरे देश में जाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। नशे की हालत में जैसे ही वह वापस बिहार लौटा, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति को पंचायत सचिव बताया गया है। उक्त कार्रवाई वाल्मिकी नगर पुलिस ने की है।

नेपाल में जाकर मिटा रहे थे अपनी प्यास

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजबली राम बताया गया है। वह बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर पंचायत का सचिव है। बताया गया कि अपनी शराब की ठरक मिटाने के लिए वह अक्सर सीमावर्ती नेपाल की सीमा पारकर जाता रहा है। लेकिन इस बार उसे ऐसा करना भारी पड़ गया। किसी ने उसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद जैसे हीी वह शराब पीकर बिहार की सीमा में आया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी भी की है। बताया गया कि साथ ही नशे की हालत में वाल्मीकिनगर के एक कमरे से शराब पीते फोटो भी वायरल हुआ था।

इसकी पुस्टि करते हुए वाल्मीकिनगर थाना के ASI अकसुद आलम ने करते हुए बताया की शराब के नशे में पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया गया है । अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में  मेडिकल जांच किया गया । ब्रेथ एनालाईज़र मशीन में भी शराब पीने की पुष्टि हुई है। नशे की हालत में गिरफ्तारी के समय वह पुलिस से भी बदसलूकी की है । आज उसे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा ।