वैशाली में अपराधी बेख़ौफ़, भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी के लूटे 50 हज़ार रूपये

VAISHALI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला हाजीपुर के बाजितपुर में सामने आया है. 

जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने हथियार के बल पर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने 50 हज़ार रूपये लूट लिए. 

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गयी है. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. 

बताते चलें की शहर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आज एक दिन में उन्होंने लूट की दूसरी घटना को अंजाम दिया है. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट