कैबिनेट से इस फैसले पर बोले जीतनराम मांझी, "हम" के चुनावी वादे को सीएम नीतीश ने पूरा किया

PATNA : आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया की सुशासन के कार्यक्रम में 2020-25 के तहत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत उच्चतर शिक्षा हेतु प्रेरित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 से इंटर उत्तीर्ण होने पर अविवाहित कन्याओं को 25000 एवं स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण होने पर 50000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा की हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था की बिहार में मेरी सरकार बनी तो अविवाहित कन्या को इंटर पास करने पर 25 हज़ार और स्नातक पास करने पर 50 हज़ार रूपये मिलेंगे. आज कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद.