NAWADA : नवादा के सर्किट हाउस में रविवार को हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया है। जहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार के द्वारा प्रशांत किशोर पर ताबड़तोड़ हमला किया है। जहां टेकरी के विधायक ने कहा कि निर्दलीय भी चुनाव के मैदान में उतरते हैं लेकिन उन्हें 10 से 5000 वोट मिलती है। यही प्रशांत किशोर की भी होगी। अभी तो प्रशांत किशोर की पार्टी की एक साल ही हुई है और लंबे सपने देखना शुरू कर दिये है।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पार्टी की मजबूती पर कार्यकर्ता और नेताओं के साथ बैठक करके सदस्यता अभियान पर जोड़ दिया है। सदस्यता अभियान में 10 लाख लोगों को पार्टी में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। आने वाला 2024 की विधानसभा चुनाव में हम पार्टी एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी और बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाएगी. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा नवादा की वारसलीगंज के हमारे एनडीए के नेता श्रवण सिंह के पैतृक गांव कोचगावं पहुंच कर उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
नवादा दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राकेश रंजन, प्रदेश महासचिव लव कुमार, प्रदेश सचिव अभिषेक सिंह, संदीप पासवान, सनोज साव, दीनदयाल, आदि नेता उपस्थित थे। जहां सभी नवादा के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को या आश्वासन दिया है कि नवादा लोकसभा क्षेत्र में भारी पैमाने पर हम पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष की हाथों को मजबूत भी की जाएगी।