बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हामिद अंसारी की वतन वापसी, पाकिस्तानी जेल में थे कैद

हामिद अंसारी की वतन वापसी, पाकिस्तानी जेल में थे कैद

news4nation desk:   6 साल तक पाकिस्तान की जेल में सजा भुगतने के बाद पाकिस्तान ने हामिद अंसारी को भारतीय अफसरों को सौंप दिया है.अंसारी की सजा शनिवार को पूरी हो गई थी और सोमवार को उसे रिहाई मिल गई थी. रिहाई के बाद पाकिस्तान में रावी नदी से पार कराने के बाद उन्हें एक जेल वैन के जरिए वाघा-अटारी सीमा पर लाया गया और उन्हे भारतीय अफसरों को हैंड ओवर कर दिया गया है.

भारत ने हामिद की रिहाई के लिए पाकिस्तान से बात भी की थी और आज उनके वतन लौटने पर हामिद की मां ने भारत सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार जताया है. आपको बता दे की अंसारी को 2012 में भारतीय जासूस करार करते हुए कैद किया था.एक महीने पहले से उन्हे वापस भेजने की प्रकिया पूरी कर ली गई थी और रिहा होते ही उन्हे वापस भेज दिया गया. 

आपको बता दे की अंसारी अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे थे. खबरों के मुताबिक एक लड़की से दोस्ती के बाद उससे मिलन की चाहत में वो अफगानिस्तान गए थे लेकिन पाकिस्तान पहुंच गए. खबर मिलने के बाद भारत ने भी अंसारी की रिहाई पर खुशी जताई और कहा की यब हमारे लिए बहुत राहत की बात है. 

Suggested News