हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी, एक आतंकी ढेर

न्यूज़ 4नेशन डेस्क : पुलवामा में हुए आतंकी हमले और इंडिया के तरफ से किए गए एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
गुरुवार की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच क्रालगुंड और हंदवाड़ा में गोलीबारी चल रही है. जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. वहीं सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और स्थानीय स्थिति को काबू में रखने के लिए हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.
इस से पहले मंगलवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और आतंकियों के घर को उड़ा दिया. यह दोनों हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे. सुरक्षाबलों ने इनके पास से राइफल समेत कई असलहे भी बरामद किए गए थे.