विधानसभा में हनुमान चालीसा पाठ, वेल में धरने पर बैठे BJP विधायको ने 'सत्ता पक्ष' की सद्बुद्धि को लेकर किया पाठ

विधानसभा में हनुमान चालीसा पाठ, वेल में धरने पर बैठे BJP विधायको ने 'सत्ता पक्ष' की सद्बुद्धि को लेकर किया पाठ

पटना. बिहार में इन दिनों रामचरितमानस और हनुमानचालीसा राज्य के राजनीति के केंद्र में है. इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार विधानसभा में प्रदर्शन कर रहे भाजपा सदस्यों ने हनुमानचालीसा पाठ के साथ विरोध जताया. दरअसल, बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विपक्षी विधायकों ने भारी विरोध किया। मंत्री इसराइल मंसूरी मसले पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विधायकों ने नारेबाजी की और वेल में पहुंच गए। भाजपा के विधायक मंत्री इसराइल मंसूरी पर हत्या के लगे आरोप पर सरकार से जवाब मांग रहे थे। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में संसदीय कार्य मंत्री से जवाब मांगा। लेकिन, स्पीकर ने इसकी इजाजत नहीं दी। 

प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी विधायकों ने थोड़ी देर तक वाक आउट किया, फिर वापस सदन में आए। इसके बाद वे वेल में पहुंच गए। स्पीकर की बात को अनसुनी करते हुए सभी विपक्षी विधायक वेल में धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसके बाद भी विपक्षी विधायकों की बात नहीं सुनी गई। फिर वेल में धरने पर बैठे विपक्षी विधायकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

दूसरी तरफ शून्यकाल के दौरान स्पीकर विधाई कार्यों का निबटारा करते रहे। भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि सत्ता पक्ष तानाशाह हो गया है। स्पीकर हम लोगों की बात नहीं सुन रहे हैं। ऐसे में हम लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है। ताकि स्पीकर और सत्तापक्ष को सद्बुद्धि आए।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर लगातार रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं. उनके विवादास्पद बयानों का न सिर्फ भाजपा बल्कि जदयू ने भी विरोध जताया है. लेकिन शुक्रवार को सदन में भाजपा ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए हनुमानचालीसा का पाठ शुरू कर दिया. 


Find Us on Facebook

Trending News