राज्यसभा के उपसभापति ने नीतीश कुमार को बताया स्टेट्समैन, बोले- मुख्यमंत्री ने बिहार का किया कायाकल्प

RAJGIR: राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में जदयू के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बुधवार को सांसद आरसीपी सिंह और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने संयुक्त रुप से किया। पार्टी के 423 मास्टर ट्रेनर के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि नीतीश कुमार स्टेट्समैन हैं। उन्होंने अपने 14 वर्षों के शासनकाल में बिहार का कायाकल्प किया है। उन्होंने किन विचारों पर चलकर ऐसा किया है यह सभी कार्यकर्ताओं को जानना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहले बिहार से बाहर बिहारी शब्द का इस्तेमाल गाली की तरह होता था। हम बीमारू राज्य कहलाते थे। लेकिन नीतीश कुमार के करिश्माई नेतृत्व में बिहार आज कई विकसित राज्यों से आगे है। बिजली, पानी, आधी आबादी, किसान, छात्र, युवा और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का उत्थान हो या शराबबंदी और जल-जीवन-हरियाली जैसे अभियान, बिहार आज ट्रेंड सेटर बन चुका है।
हरिवंश ने कहा कि मुख्यमंत्री अब बिहार को विहार बनाना चाहते हैं, जहां ऊंच-नीच, जाति-वर्ग, धर्म-संप्रदाय का भेदभाव नहीं हो। किसी के चेहरे पर उदासी नहीं हो। न्याय के साथ विकास उनका लक्ष्य है।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि 2020 में फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। जिस तरह हमलोगों के नेता के नेतृत्व में बिहार ने शून्य से शिखर की यात्रा तय की है, उसी तरह सभी कार्यकर्ताओं को भी शिखर तक जाने के लिए स्वयं को संकल्पित करना होगा। कहा कि न केवल नेता बल्कि हमारे कार्यकर्ता भी सर्वश्रेष्ठ हैं। दल के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में नेता हैं और यह दायित्व उन्हीं के कंधों पर है कि 2020 में हमारी बड़ी जीत होगी।