MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर ज़िले के मनियारी थाना क्षेत्र का है जहां बीते दिन एक कार्यक्रम में शातिर बदमाश के साथ करीब दर्जन भर युवकों के द्वारा हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर युवकों की तलाश तेज की। पुलिस के जांच के क्रम में वायरल हो रहे विडियो में से घटना में शामिल अब तक कुल चार युवकों का सत्यापन पुलिस के द्वारा किया गया हैं। जिसमें एक शातीर अपराधी का भी नाम है जो लूट कांड और आर्म्स एक्ट में कई बार जेल जा चुका है। वही मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार को देर रात सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में नए गिरोह की तैयारी उक्त शातिर अपराधी कर रहा है। जिसकी सूचना के बाद मनियारी थाना की पुलिस ने छापेमारी की और मौके से शातिर अपराधी के साथ कुल तीन युवकों को धर दबोचा।
इस केस में एक नामजद अभियुक्त भागने में सफल रहा। पूरे मामले पर पूछे जाने पर मनियारी थाना के थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग करने का एक वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की है। जिसमें अब तक चार युवकों की पहचान हुई है। अन्य की पहचान में पुलिस जुटी है।
इस पूरे घटनाक्रम में शामिल नामजद अभियुक्तों में से तीन अभियुक्त को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें एक शातिर बदमाश भी शामिल है जो कई बार जेल जा चुका है। पुरे कांड में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए तीन बदमाशों को पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही इस मामले में बाकी बचे आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट