पटना में पत्रकार के पुत्र छात्र हर्ष राज की पीट पीट कर हत्या, देर रात शव पहुंचा मझौली, परिजनों में मचा कोहराम, इलाके के लोग स्तब्ध

पटना में पत्रकार के पुत्र छात्र हर्ष राज  की पीट पीट कर हत्य

वैशाली-  पटना के बीएन कॉलेज में सोमवार को पत्रकार अजित कुमार के पुत्र हर्ष कुमार की हुई पीटपीट हुई हत्या के बाद देर रात मृत हर्ष का शव बेलसर थाना क्षेत्र के मझौली गांव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.  मृतक को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. हर्ष के माता-पिता, बहन आदि का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

 मृतक के परिजनों ने बताया कि हर्ष पटना में बीएन कॉलेज में लॉ के प्रथम समेस्टर का छात्र था और उसकी पीट- पीटकर हत्या कर दी गई.  घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज की है.   हर्ष लोकनायक युवा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे .

 हर्ष समाजिक तौर पर भी वे काफी सक्रिय थे . इस कारण वैशाली में काफी लोकप्रिय थे वे  एक संस्था चलाकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों की मदद करते थे.  

Nsmch

हर्ष घर का एकलौता चिराग था . हर्ष से एक छोटी बहन है. हर्ष का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक माँ प्रियंका कुमारी, दादा रामेश्वर सिंह, दादी रमा देवी रो रो कर बेहोश हो रही थी.

बता दें पटना के लॉ कॉलेज कैंपस में छात्र हर्ष राज की हत्या कथित तौर पर एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई. हत्यारों ने छात्र की रेकी की. वे जानते थे कि सोमवार को हर्ष परीक्षा देने के लिए सुल्तानगंज थाना इलाके के लॉ कॉलेज जाने वाला है.  हमलावर परीक्षा खत्म होने के कुछ समय पहले ही वहां पहुंच गये थे. कुछ अपराधी छात्र की बुलेट के पास खड़े थे. उन्हें पता था कि हर्ष बुलेट लेने पहुंचेगा.

हत्यारे एक साथ न खड़े होकर अलग-अलग जगहों पर घात लगाये बैठे थे.  जैसे ही हर्ष अपनी बुलेट के पास आया, सभी हमलावर एक जगह इकठ्ठा हो गये. इसके बाद छात्र को बेरहमी से मारते रहे. हर्ष के बेहोश होने के बाद भी उसके सिर और शरीर के अन्य गंभीर हिस्सों में हमलावरों ने जानलेवा प्रहार किया, जिससे छात्र की जान चली गई.हर्ष राज पटना के ही बीएन कॉलेज के बीए फाइनल ईयर के छात्र थे. लॉ कॉलेज में उनका एक्जामिनेशन सेंटर था. परीक्षा देकर वे जैसे ही निकले उन पर हमला कर दिया गया.

रिपोर्ट- अमरेश कुमार

Editor's Picks