"रात में सपना आता है, सुबह खुद को प्रधानमंत्री कहने लगते हैं", सीएम नीतीश पर बीजेपी के सम्राट ने कसा तंज, कहा- ऐसे मेमोरी लॉस सीएम राज्य के लिए खतरनाक

PATNA: नीतीश कुमार का मेमोरी लॉस हो गया है। वह आधी बातें भूल जाते हैं। रात में उनको सपना आता है कि वह प्रधानमंत्री का ओथ ले रहे हैं। और सुबह में वह दरभंगा में जाकर कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री वहीं हैं। यह बाते बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है। सम्राट चौधरी ने एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है और उन्हें भुलक्कड़ कहा है। 

बता दें कि, सम्राट चौधरी ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, नीतीश कुमार आधी बात भूल जाते हैं। कल ही बोल रहे थे की कोई गृह मंत्री को फोन लगाओ उनको याद ही नहीं था कि बिहार के गृह मंत्री वहीं हैं। बताइए ऐसे सीएम को रहना चाहिए। उन्होंने सीएम रात में सपना देखते हैं कि वह प्रधानमंत्री का ओथ ले रहे हैं और सीधे दरभंगा में जाकर कहते हैं कि मैं देश का प्रधानमंत्री हूं। इसलिए अब चिंता का विषय है ऐसा आदमी का मुख्यमंत्री होना देश के लिए खतरनाक है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत तभी श्रेष्ठ होगा जब बिहार के लोग श्रेष्ठ होंगे और बिहार के लोग श्रेष्ठ है क्योंकि सबसे ज्यादा यूपीएससी बिहार के लोग ही पास करते हैं। इससे साबित होता है कि ज्यादा बुद्धि है बिहारियों के ही पास है। तो कोई दूसरा श्रेष्ठ कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के कारण ही सीएम बने हैं। और पिछली बार उनको 2 सीट मिली थी इस बार उन्हें वह भी नहीं मिलेगा।

Nsmch
NIHER

सम्राट चौधरी ने कहा कि, नीतीश कुमार राज्य का इंफ्रास्ट्रक्चर खराब कर रहे हैं। वह एम्स के लिए जमीन नहीं दे सकते, एयरपोर्ट के लिए जमीन नहीं दे सकते, एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए जमीन नहीं दे सकते है तो जमीन किस काम के लिए है यह तो बताइए। उन्होंने कहा कि सीएम सारे पुराने विरासत वाली जगह को खत्म कर रहे हैं। पटना के सारे चीजों को तोड़कर कहीं म्यूजियम बना दिया, कहीं बुद्ध स्मृति पार्क बना दिया। लेकिन हमारा जो गौरवशाली इतिहास है उसको नीतीश कुमार समाप्त कर रहे हैं।