MOTIHARI : पीएफआई के खिलाफ चल रही कार्रवाई में आज मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिला पुलिस ने पीएफआई के राज्य सचिव रियाज महरूफ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बताया गया कि एटीएस और एनआईए की टीम काफी दिनों से कर रही थी तालाश राज्य सचिव की तलाश में लगी थी। उक्त कार्रवाई एसपी कांतेश मिश्रा में निर्देश पर चकिया थाना की पुलिस ने किया है। फिलहाल, रियाज महरूफ को गुप्त स्थान पर रखा गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस की ओर से रियाज को गिरफ्तार किए जाने की सूचना एनआईए (NIA) और एटीएस (ATS) को भी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह शहर के वार्ड 13 कुअवा निवासी पीएफआई का राज्य सचिव रियाज मारूफ (Riaz Maroof) मछली खरीदने के लिए बाजार आया हुआ था। वह जब मछली खरीदकर वापस लौट रहा था तभी गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस (Bihar Police) ने उसे सुभाष चौक के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
फरार रियाज अक्सर आता था अपने घर
बता दें कि एनआईए की टीम ने कई बार रियाज मारूफ (Riaz Maroof) की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि बिहार में पीएफआई (PFI) पर शिकंजा कसे जाने को लेकर शुरू हुई छापेमारी के बाद रियाज मारूफ भी फरार हो गया था।
फरारी के बावजूद रियाज अक्सर अपने घर पर रहता था, लेकिन कोई इसकी सूचना पुलिस को नहीं देता था। यहां तक कि फरारी के दौरान ही रियाज ने चुनाव कैम्पेनिंग कर चकिया नगर परिषद के वार्ड 13 से अपनी भाभी रजिया खातून को नगर पार्षद का चुनाव भी जितवाया था।
पीएफआई की जड़ें मजबूत करने की कोशिश में था
आरोप है कि फरारी के दौरान रियाज पीएफआई (PFI) को लगातार मजबूत बनाने में जुटा रहा। उसने चकिया और मेहसी के अलावा आसपास के बहुत से युवाओं को संगठन में जोड़कर उन्हें देश विरोधी गतिविधियों के लिए तैयार किया। स्थानीय एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रियाज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।