छपरा में दबंगों की पिटाई से प्रधानाध्यापक की हालत नाजुक, आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम

CHAPRA : छपरा में दबंगों द्वारा शिक्षक के पिटाई के बाद आक्रोशित बच्चों ने एसएच को जाम कर दिया। छपरा मशरख मुख्य मार्ग एसएच 90 चंचौरा बाजार स्थित डॉक्टर सीताराम प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला के बाद आक्रोशित बच्चों ने एसएच को जाम कर घंटों हंगामा किया।

बच्चों का मांग थी की मेरे शिक्षक की पिटाई के गुनाहगार को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। जिसको लेकर स्कूली बच्चे से लेकर गांव के सभी लोग दबंगों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए है। वही मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया है। 

Nsmch
NIHER

शिक्षकों का कहना था कि एफआईआर के बाद भी दबंगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर डटे हुए है। घंटो जाम से एसएच पर गाड़ियां की बड़ी लंबी जाम लग गई है। 

वही इस विषय में विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि कुछ दबंगों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला हुआ है, जिन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। छपरा सदर अस्पताल से उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द दबंग की गिरफ्तारी की जाए, अन्यथा हम लोग जाम को नहीं हटाएंगे। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट