बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्वास्थ्य मंत्री जी देखिए अपने अस्पताल का हाल जो है बेहाल, विकास के दावे पर पलीता लगाती शर्मनाक तस्वीर से कैसे करेंगे इंकार

स्वास्थ्य मंत्री जी देखिए अपने अस्पताल का हाल जो है बेहाल, विकास के दावे पर पलीता लगाती शर्मनाक तस्वीर से कैसे करेंगे इंकार

स्वास्थ्य विभाग के साथ हीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भले हीं सूबे के अस्पतालों  की व्यवस्था के चाक चौबंद होने का दावा करते हों लेकिन राज्य के कहीं न कहीं से ऐसी तस्वीर सामने आ जाती हैं उनके उनके दावों की पोल खोल देती है. स्वास्थ्य मंत्री सह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है तब ही से सूबे के अस्पताल को लेकर विशेष ध्यान देने का दावा करते रहे है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जब जांच के लिए पहुंचते हैं तो सब कुछ ठीक दिखाया जाता है उनके जाते हीं वहीं पुरानी व्यवस्था. 

छपरा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व राजद सुप्रीमो लालू यादव कर चुके हैं. छपरा पर उनकी शुरु से इनायत रही है इसके बावजूद सदर अस्पताल की व्यवस्था लचर की लचर हीं रहीं. छपरा सदर अस्पताल में विशेष टीम के आने के बाद सभी जगह साफ सफाई से लेकर सभी चिकित्सक मौजूद रहा करते हैं. बेड पर चादर बिछा होता रहता  है . यानी व्थायव्था के बिलकुल ठीक होने का दावा. 

अब जरा वास्तविक स्थिति को देखिए. विस्तर पर चद्दर की बात तो छोड़िए, बेड के सीट की हीं चिथड़ा उड़ी हुा है. बेड हीं टूटा पड़ा है. मरीज बैठ कर पानी चढ़वाने को मजबूर हैं. मरीज इस पर इलाज कराने के बजाए और बीमार हो जाएं. इतना हो तो भी चल जाए... डॉक्टर साहब हैं, अरे इन्हें कहां फुर्सत हैं मरीज को देखने की... डॉक्टर हैं मरीजों के बाई बाप हैं, ये गायब रहते हैं तो कौन उनसे सवाल करे. रहते भी हैं तो क्या मजाल की मरीज उनसे इलाज की बात कर दें. कहीं भड़क गए तो....

डॉक्टर साहब हैं तो  कंपाउंडर साहब का रुतबा भी कैसे कम हो. उनकी मनमानी से तो मरीज त्राहिमाम करते हीं है. स्थानीय निवासी के साथ मरीज कंपाउंडर पर दलाली का आरोप लगाते हैं. मरीज मर्ज से परेशान हैं तो छपरा का सदर अस्पताल रोग का निदान करने वाला स्थान न होकर मरीजों के लिए  परेशानी का जगह बन गया है. ऐसे में रोग से परेशान गरीब लोग करें तो क्या करें. स्वास्थ्य मंत्री जी देखिए छपरा सदर अस्पताल का हाल...

Suggested News