बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में मिड डे मील खाने से 17 बच्चों की बिगड़ी तबियत, डीपीओ ने प्रधानाध्यापक की जमकर लगाई क्लास

नवादा में मिड डे मील खाने से 17 बच्चों की बिगड़ी तबियत, डीपीओ ने प्रधानाध्यापक की जमकर लगाई क्लास

NAWADA : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुहीला मध्य विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब मिड डे मील का खाना खाने के बाद छात्रों की तबीयत अचनाक बिगड़ने लगी। लगभग 17 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। पूरा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां के कुहीला मध्य विद्यालय में रोजाना की तरह गुरुवार को भी बच्चों को मिड डे मील बांटी गई थी। खाना खाते ही कुछ बच्चों का तबीयत बिगड़ने लगी।

मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को उल्टी जैसा मन करने लगा एवं पेट में दर्द और सिर चकराने की शिकायतें आने लगीं। ऐसे में स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही स्थानीय पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह आनन-फानन में बच्चों को अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया। जहां डॉक्टरों की टीम सभी बच्चों को प्राथमिक इलाज करने में जुट गयी।

घटना की जानकारी होते ही नवादा डीपीओ मो: मजहर आलम ने अकबरपुर अस्पताल आकर बीमार बच्चों की हाल-चाल जाना। उसके बाद उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार उमेश चंद्र से घटना की जानकारी ली गई तो प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि दाल में छिपकली गिर गई थी। पता तब लगा जब बच्चों को खाने के लिए परोसा जा रहा था। लेकिन रसोईया के द्वारा उसे दाल में से छिपकली निकाल कर दाल को अलग कर दिया गया। यह सुनते ही डीपीओ ने कड़ी फटकार लगाई ।उन्होंने कुमार उमेश चंद्र को कहा कि जब मिड डे मील वितरण करने के पहले आपने उसको क्यों नहीं खाया। इसका मतलब है कि आपकी लापरवाही ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसको लेकर आपके विरोध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी होते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी गीता ने अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों से मिलकर हाल-चाल जाना और उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई।

घटना के बाद बीमार बच्चों के अभिभावकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर लापरवाही का आरोप लगाया। आरोप लगाने वालों में नरेंद्र राम, अर्जुन राम, रंजीत तांती, भूषण चौधरी, इंद्रदेव चौधरी राजेंद्र सोनकर गिरनी तांती शामिल है। निम्नलिखित बच्चों में रघु कुमार,दिलखुश कुमारी,रौनक कुमारी, अंशु कुमारी,पुष्पा कुमारी, नेहा कुमारी ,निशु कुमारी ,रानी कुमारी ,आंचल कुमारी ,सौरभ कुमार ,आदित्य कुमार ,पीयूष कुमार, शिवम कुमार, दीपराज कुमार, सत्यम कुमार ,प्रिंस कुमार शामिल है। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट  

Suggested News