ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, एक महिला सहित चार लोगों ने तोड़ा दम

DESK. ऑटोरिक्शा और एक ट्रक के बीच टक्कर होने से चार लोगों की झारखंड के खूंटी जिले में मौत हो गई. जिले के तोरपा थाना क्षेत्र में रांची से बालू लोड करने जा रहे एक हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला समेत कुल चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात डोडमा इलाके के दंडटोली गांव में खूंटी-तोरपा मुख्य मार्ग पर ऑटोरिक्शा एवं ट्रक के बीच टक्कर हो गई। तोरपा उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना ‘‘ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच सीधी टक्कर’’ के कारण हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटोरिक्शा का टायर फट गया था और वह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे की सूचना पर तोरपा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जेसीबी की मदद से हाइवा और टेम्पो में फंसे शवों को बाहर निकाला गया. वहीं पुलिस ने हाइवा को सड़क से किनारे कर जब्त कर लिया है.
एसडीपीओ ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान डोडमा फुटकल टोली निवासी ऑटोरिक्शा चालक विपिन किशोर भेंगरा के रूप में की गई है। शेष तीन मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।