जमुई में डीजे गाड़ी और पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर, दो पुलिसकर्मी की मौत

जमुई में डीजे गाड़ी और पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर, दो पुलिसकर्मी की मौत

JAMUI : चकाई थाना की गस्ती गाड़ी और डीजे लदा पिकअप वाहन में हुई जोरदार टक्कर जिसमे 6 पुलिसवाले सहित कुल 13 लोग घायल हो गए थे जिसमे दो होमगार्ड जवानों की मौत की सूचना आ रही है।

 यह घटना चकाई सोनो मुख्य मार्ग के महेशापत्थर मोड़ के पास रात्रि 11 बजे के करीब घटी। बताया जाता है कि चकाई थाना की गश्ती टीम जिसमे SI सच्चिदानंद सिंह सहित सात की संख्या में होमगार्ड जवान थे रात्रि पेट्रोलिंग कर बामदह से चकाई की ओर आ रहे थे। इसी बीच चकाई -जमुई मुख्य मार्ग के महेशापत्थर मोड पर गिरिडीह से सोनो की ओर जा रही डीजे लदा तेजरफ़्तार पिकअप वाहन ने गश्ती वाहन में जोरदार टककर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि पिकअप थाना की जिप्सी के ऊपर चढ़ कर पलट गई. 

इस घटना में चकाई थाना के सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह, होमगार्ड जवान कुंदन गुप्ता, कातेश्वर यादव, वकील महतो, विनय यादव, काशी मंडल सहित चकाई थाना के 7 पुलिस वाले एवं पिकअप वाहन का ड्राइवर सहित पिकअप पर सवार कुल 13 लोग इस घटना में घायल हो गए. वहीं दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का ड्राइवर वाहन में ही फंस गया काफी मशक्कत के बाद पिकअप वाहन के ड्राइवर को वाहन से निकाला गया.

 इस घटना की सूचना मिलते ही चंकाई थाना एवं चंद्रमंडीह थाना की पुलिस गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. चकाई रेफरल अस्पताल में मौजूद चिकित्सक गंभीर रूप से घायल लोगो को देवघर एवं जमुई रेफर कर दिया। इससे पहले सूचना पाकर वरीय पुलिस पदाधिकारी लाइन डीएसपी आशीष कुमार  रात्रि में घायलों का हाल जानने चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचे थे। वही सूचना पाकर पुलिस महकमा सकते में है। सूत्रों के अनुसार पिकअप ड्राइवर शराब के नशे में था।

Find Us on Facebook

Trending News