भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, पूर्वी चंपारण का शिवहर-सीतामढ़ी से संपर्क भंग, नाव का सहारा ले रहे लोग

MOTIHARI : जहां एक तरफ बिहार के एक हिस्से में बारिश का इंतजार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिहार-नेपाल की सीमा पर भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। नतीजा यह है कि पूर्वी चंपारण में सूख गई लालबकेया नदी में अचानक पानी आने से ढाका प्रखंड के फुलवरिया घाट पर बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पूर्वी चंपारण का सीतामढ़ी जिले और नेपाल से सड़क संपर्क भंग हो गया।

वहीं, बागमती नदी में पानी बढ़ने से पूर्वी चंपारण जिले का बेलवा होकर शिवहर सड़क पर आवागमन ठप है। ढाका के फुलवरिया घाट पर डायवर्सन में लगाए गए कई ह्यूमपाइप नदी में बह गए। डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो जाने से सड़क पर परिचालन भी ठप हो गया।

डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। लालबकेया नदी के इस पार या उस पार आने जाने के लिए या तो नाव सहारा है या फिर पूर्वी चंपारणव सीतामढ़ी जिले की सीमा को जोड़नेवाले जमुआ घाट पर बने पुल से होकर जाना पड़ रहा है। इसके लिए लोगों को दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए करीब बीस किलोमीटर का फेरा लग रहा है।

Nsmch

पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड के देवापुर बेलवा घाट से गुजरने वाली बागमती नदी में अचानक शनिवार की दोपहर से पानी में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी जो देर रात्रि तक जारी रही। यहां बागमती नदी के खतरा का निशान 61.28 है, जबकि शनिवार रात तक नदी का जलस्तर 60.86 पहुंच चुका था। जलस्तर बढ़ने से मोतिहारी-शिवहर पथ पर पानी फैल गया।