LATEST NEWS

Helicopter Crash: इमरजेंसी लैंडिंग के पहले वायु सेना के हेलीकॉप्टर के साथ क्या क्या हुआ? पक्षियों से टकराया, ईंधन रिसकर घरों पर गिरा, धुआं और फिर...

emergency landing of helicopter

Helicopter Crash:  बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते बुधवार(2 अक्टूबर) को बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रहे वायुसेना के हेलीकॉप्टर का बाढ़ के पानी में इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा था। इस दौरान हेलीकॉप्टर पक्षियों से टकराया, उसका ईंधन गिरने लगा था और हेलीकॉप्टर हवा में ही लड़खड़ाने लगा था जिसके बाद पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर का बाढ़ के पानी में ही लैंडिंग करा दी।  हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हेलीकॉप्टर आसमान में उड़ रहा है औऱ अचनाक वो लड़खड़ाते हुए बाढ़ के पानी में उतर गया। 

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब सवा दो बचे वायु सेना का हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी के बुधनगरा की ओर से सामग्री गिराते हुए मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के मधुबन बेली गांव में पहुंचा। इस दौरान हेलीकॉप्टर पक्षियों का झुंड से टकरा गया जिससे उसका फ्यूल पाइप फट गया और ईंधन गिरने लगा। जिसके बाद हेलीकॉप्टर हवा में ही लड़खड़ाने लगा। हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ता देख पायलट ने सूझ-बूझ दिखाई और तुरंत हेलीकॉप्टर का इमरजेंसी लैंडिंग लखनदेई नदी के तट पर  बाढ़ के पानी में करा दी। लैंडिंग के दौरान भी हेलीकॉप्टर पहले बांस से और फिर पेड़ों से टकराया। जिसके कारण हेलीकॉप्टर का पंखा और पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।


हेलीकॉप्टर में इस दौरान दो पायलट और दो जवान मौजूद थे। पानी में इमरजैंसी लैंडिंग कराने के बाद पायलट और जवान बाढ़ के पानी से निकलने के लिए थोड़ी देर तक तैरते रहे। वहीं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नावों की मदद से दोनों पायलट और दोनों जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि हरपुर बेसी में पक्षियों का झुंड हेलीकॉप्टर से टकराया। जिससे हेलीकॉप्टर के टैंक से ईंधन लीक होकर कई घरों पर गिरा। इस दौरान हेलिकॉप्टर से धुआं भी उठा।

इसके बाद वह तेजी से नीचे आने लगा। हेलीकॉप्टर ने हवा में चक्कर लगाते हुए उतरने की कोशिश की। इस समय तक वो मधुबन बेसी गांव पहुंच गये। इसी दौरान उसका पिछला हिस्सा पहले बांस और फिर पेड़ों से टकराया। बाढ़ के पानी में उतरे हेलीकॉप्टर में पायलट और सैनिक फंस गए। करीब एक दर्जन ग्रामीण तुरंत चार नावों से हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

ग्रामीण उन्हें उठाकर मधुबन बेसी के लखनदेई पर बने पुल पर ले गये। इस बीच एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। सभी जवानों को मेडिकल जांच के लिए एंबुलेंस से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया। दरअसल, नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद बिहार में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने का जिम्मा वायु सेना ने उठा लिया है। दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत में दो हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। जिनमें से एक क्षतिग्रस्त हो गया है। 

Editor's Picks