GOPALGANJ : जिले के सासामुसा एनएच 27 पर बिना हेलमेट फर्राटा भरने वाले लोगों के बीच हेलमेट मैन शाहिद इमाम ने रक्षाबंधन के अवसर पर हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया। साथ ही लोगों को बिना हेलमेट के वाहन ना चलाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा की हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि परिवार से दुबारा मिलने के लिए पहन कर वाहन चलाए।
दरअसल कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा स्थिति एनएच 27 पर रक्षाबंधन के अवसर पर हेलमेटमैन शाहिद इमाम ने लोगों के बीच हेलमेट बांट कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। सड़क पर जा रहे लोगों को रोक कर पहले उसे सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्हें एक हेलमेट पहनाया। इस बीच उन्होंने डेढ़ दर्जन लोगों को हेलमैट पहना कर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
हेलमेट मैन शाहिद इमाम ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो रही है। जिसका कारण सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करना है। इसी वजह से लोगों की जान भी जा रही है।
उन्होंने कहा की सड़क हादसे में हो रही मौत की संख्या लगातार बढ़ती जाती है। बावजूद इससे लोग सबक नही लेते है। इन्हीं दुर्घटनाओं पर रोक लगाने व युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए हेलमेट का वितरण किया गया।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट