बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सात घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किये गए हेमंत सोरेन, ईडी ऑफिस ले जाने की तैयारी

सात घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किये गए हेमंत सोरेन, ईडी ऑफिस ले जाने की तैयारी

RANCHI : बड़ी खबर झारखंड से सामने आ रही है, जहां जमीन घोटाले में झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने जमीन घोटाला मामले में करीब 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि कल कोर्ट में उन्हें पेश करने से पहले मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जाएगा।

 सोरेन ने अपनी  गिरफ्तारी से पूर्व राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था। उनके इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को बुधवार को राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा सर्वसम्मति से झामुमो विधायक दल का नेता चुना गया।

सत्तारूढ़ गठबंधन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे। चंपई सोरेन ने कहा कि हमने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है, हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है।

Editor's Picks