बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RTPCR जांच के लिए हाइटेक लैब बनकर तैयार, सिर्फ कुछ घंटे में ही मिलेगी जांच रिपोर्ट

RTPCR जांच के लिए हाइटेक लैब बनकर तैयार, सिर्फ कुछ घंटे में ही मिलेगी जांच रिपोर्ट

KATIHAR : कटिहार के लोगों को अब कोरोना से जुड़े RTPCR टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबे दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द कटिहार में ही RTPCR टेस्ट से जुड़े जांच की व्यवस्था शुरू होने वाला है। महज कुछ ही घंटों में हाथों-हाथ मिलने वाले इस सुविधा के लिए कटिहार में हाईटेक आर.टी.पी.सी.आर लैब बनाया गया है। 24 घंटा संचालित होने वाले इस लैब में तमाम हाईटेक मशीन इंस्टॉल भी किया जा चुका है ताकि बेहद कम समय में सटीक परिणाम रिपोर्ट मिल जाए।

एक सप्ताह में करने लगेगा काम

इस हाइटेक लैब के इंचार्ज डा. कौशल कुमार गुप्ता ने बताया कि   पूरी तरह तैयार हाइटेक लैब एक हफ्ते के अंदर संचालित होने की उम्मीद है। जेएनएम एवं पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्था के भवन में बने इस आधुनिक लैब को लेकर उन्होंने बताया कि इसके शुरू होने के बाद कटिहार सहित आसपास के दूसरे जिलों से भी आनेवाले आरटीपीसीआर की रिपोर्ट महज कुछ घंटे में उपलब्ध हो सकेगी।

अभी प्रशिक्षण का काम

लैब इंचार्ज ने बताया कि यहां अब तक छह लैब टेक्निशियन की नियुक्ति की गई है। जिन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। जल्द ही कुछ और लोगों लैब टेक्निशियन और डॉक्टर की नियुक्ति होनी है। जिसके लिए इंटरव्यू लिया जा रहा है।

Suggested News