सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर, गाड़ी बुरी तरह से बर्बाद, दो लोग गंभीर रूप से घायल

SHEIKHPURA : शेखपुरा जिले के हथियामा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिमनी मोड़ के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जाता है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी तेज रफ्तार में शेखपुरा-बरबीघा 333ए को पार कर रहा था। इसी बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी> टक्कर इतना जबरदस्त था की फॉर्च्यूनर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जबकि गाड़ी में बैठे दो लोग गाड़ी में ही दब गए।
स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद स्थानीय लोग गैस कटर के माध्यम से गाड़ी में फसे लोगों को बाहर निकाला गया उसके बाद बरबीघा रेफरल हौस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए एडमिट किया गया।
मधुपुर से पटना आ रहे थे कार सवार
घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया जबकि घायल की पहचान पटना निवासी शैलेन्द्र सिंह और लक्ष्मीकांत के रूप में की गई जो झारखंड के मधुपुर से पटना लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया।