रफ्तार का कहर, अज्ञात पिकअप ने बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचला, एक की हुई मौत, दो की हालत गंभीर

SUPAUL: रफ्तार की कहर आए दिन देखने को मिलती रहती है। ताजा मामला सुपौल का है। जहां तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने बाइक सवार पर सवार तीनों को कुचल दिया है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

दरअसल, मामला करजाइन थाना क्षेत्र के फकीरना के समीप एनएच 106 का है। जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक में आपने सामने टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक पर सवार तीन व्यक्ति में से एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। वहीं मौके पर पहुंची करजाइन थाना की पुलिस ने घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया। 

बता दें कि, मृतक की पहचान रतनपुरा थाना क्षेत्र के वायसी चकला वार्ड नम्बर 11 निवासी संजीत पासवान के रुप में हुआ है। वहीं दोनों घायल रतनपुरा थाना क्षेत्र के रतनपुरा वार्ड नम्बर 10 निवासी आकाश कुमार और सातेनपट्टी वार्ड 7 निवासी सुरेश कुमार बताया गया है। चिकित्सकों ने दोनों जख्मी की प्राथमिक उपचार के बाद उसके नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया। घटना की सुचना पर पहुंचे मृतक संजीत पासवान के परिजनों ने मृतक का शव देखकर चीख पुकार शुरू कर दिया। जिस कारण अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लग गई।

Nsmch
NIHER

वहीं घटना की जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन व्यक्ति करजाइन से सिमराही की ओर जा रहा था। इसी क्रम में सिमराही की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन ने उसे आमने सामने जोरदार टक्कर मार दिया और पिकअप चालक घटना स्थल से पिकअप लेकर भाग निकला। घटना के बाद तीनों जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। वहीं मौके पर पहुंची करजाइन पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज जांच में जुट गई है।