पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

PATNA : पटना में रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली। घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के दीदारगंज टॉल प्लाजा के पास हुई। जहां बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि नूरपुर निवासी विक्की नामक युवक बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान हाइवे पर स्थित आटा फैक्ट्री से एक तेज रफ्तार ट्रक निकला और युवक को कुचलता हुआ निकल गया। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

इधर घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं सूचना मिलते ही युवक के परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। 

पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट