BIHAR NEWS : सड़क किनारे ऑटो का टायर बदल रहे लोगों को हाईवा ने रौंदा, 3 की मौत, एक गंभीर रूप से हुआ जख्मी

BIHAR NEWS : सड़क किनारे ऑटो का टायर बदल रहे लोगों को हाईवा ने रौंदा, 3 की मौत, एक गंभीर रूप से हुआ जख्मी

BHAGALPUR : जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है। वहीँ एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना तकरीबन 1:00 बजे रात की बताई जा रही है। इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है की प्रत्येक दिन की तरह ऑटो पर सब्जी लेकर सुल्तानगंज बाजार ले जाने के क्रम में एक ऑटो का चक्का पंचर हो गया। 

इसी बीच सड़क के किनारे ऑटो का चक्का बदलने के क्रम में तेजी से आ रहे हाईवा ने चार लोगों को रौंद दिया। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है। जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। 

बताया जा रहा है की दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर लाया गया है। वही एक डेड बॉडी का नवगछिया में  पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News