होमगार्ड के बेटे की सड़क हादसे में मौत, पांच दिन बाद रेलवे में करनेवाला था ज्वाइनिंग

BANKA : बांका इंग्लिश मोड़ -शंभूगंज मुख्य मार्ग में बाजा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह बाइक सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकराने से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बाइक चालक मिर्जापुर चंगेरी गांव का शाश्वत कुमार चौधरी (25 वर्ष) था। घटना की सूचना मिलने पर दारोगा राजीव रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक प्रमोद चौधरी का पुत्र था। प्रमोद चौधरी सुइया में होमगार्ड जवान के पद पर तैनात है।
स्वजन ने बताया कि शाश्वत का रेलवे के ग्रुप डी में चयन हो गया था। और पांच दिन बाद ही उड़ीसा के भुवनेश्वर में ज्वाइनिंग करने जाने वाला था । घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक तेजगति से इंग्लिशमोड़ चौक की ओर जा रहा था। इसी क्रम बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गया। बहियार में मौजूद लोग एवं सुबह टहलने निकले बाजा, भरको गांव के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे।
लेकिन तब तक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से स्वजन से बात की, तब मृतक का पहचान हो पाया। घटना की सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। बताया कि शाश्वत कुमार चौधरी अपने ननिहाल शंभूगंज थाना क्षेत्र के सोतीचक गांव गया था। वहां से लौटने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया।
घटना को लेकर मां माला देवी एवं स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार पुत्र के शव से लिपटकर बेहोश हो जा रही थी। जिसे मौके पर स्वजन ने संभाला। स्वजन ने बताया शाश्वत दो भाई था। बड़ा भाई दीपक चौधरी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।