नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर चर्चा के लिए गृह मंत्री ने बुलाई बैठक, सीएम नीतीश सहित प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री ले रहे हैं हिस्सा

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां वह आज गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में दस राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।

इस बैठक को विशेष रूप से नक्सल प्रभावित राज्यों के लिए बुलाया गया है। जिसमें नक्सलवाद से प्रभावित राज्यों के सीएम हिस्सा ले रहे हैं। बताया गया कि बैठक में नक्सलवाद की समस्या, प्रभावित इलाकों की स्थिति और वहां के विकास कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।

सीएम नीतीश रखेंगे अपनी बात

बिहार में दस जिले नक्सल प्रभावित हैं। इनमें औरंगाबाद, गया, मुंगेर, जमुई, कैमूर, नवादा, लखीसराय, बांका, रोहतास और पश्चिम चंपारण जिले शामिल हैं।इन जिलों के विकास को लेकर सीएम नीतीश कुमार प्रमुखता से गृह मंत्री के सामने अपनी बात रखेंगे। 

नक्सल प्रभावित राज्य के दस जिलों में सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल, अस्पताल आदि निर्माण को और बेहतर करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने आदि को लेकर केंद्र के समक्ष बिहार अपनी मांग रखेगा। खासकर पुलिस तंत्र को और सशक्त करने पर बैठक में विचार-विमर्श होगा।इस बैठक को लेकर बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण और पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल भी दिल्ली पहुंच गये हैं।