अरवल में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, 14 घायल, शादी समारोह से लौट रहे लोग हुए शिकार

अरवल. शादी समारोह से लौट रहे लोग बुधवार को अरवल में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हैं. हादसा अरवल के सहरतेलपा के पास हुई. घटना के बाद सभी घायलों को अपस्ताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है.

घटना के बाद पुलिस की ओर से राहत कार्य शुरू किया गया है.