मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे, दो की मौत

मुजफ्फरपुर. कुढ़नी थाना के फकुली ओपी में भीषण सड़क हादसे में एक युवती समेत दो लोगो की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी स्तिथि नाजुक बनी हुई है। सभी बनारस जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसा हो गया। घटना के बाद राहगीरों की मौके पर भिड़ जुट गई। लोगो ने मामले की जानकारी फाकुली पुलिस को दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। गैस कटर से कार के दरवाजे को काटकर एक शव और घायल युवतीऔर महिला को निकाला गया। और आनन फानन में, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वही, जहा इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है वही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। साथ, ही घटना का कारण पता लगाने में जुट गई है।
मृतकों में स्टेशनरी दुकानदार 35 वर्षीय विक्रम कुमार और 25 वर्षीय युवती हिमांशी राजपाल के रूप में हुई है। वही, घायल महिला की पहचान विक्रम की पत्नी पूनम कुमारी है। उनकी स्तिथि नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने बताया की हिमांशी बैंकिंग की तैयारी करती थी। पूनम की दोस्त थी। पूनम पति के साथ बनारस जा रही थी। हिमांशी भी साथ जा रही थी। तीनो सफारी कार से आज अहले सुबह मिठनपुरा से निकले थे। इसी दौरान फकुली के समीप सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें दो की मौत हो गई। जबकि, पूनम की हालत नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगो के मुताबिक, अज्ञात वाहन को बचाने के क्रम में दुर्घटना होने की बात बताई जा रही है। लोगो का कहना है दुर्घटना के दौरान तेज धमाकेदार आवाज हुई। जब राहगीर मौके पर पहुंचे तो गाड़ी के अंदर तीन लोग फंसे थे। खून से लथपथ हालत में थे। गैस कटर से सभी को निकाला गया। लेकिन, तबतक एक की पहले ही मौत हो जबकि एक युवती की मौत इलाज के दौरान हो गई.