बिहार में यह कैसी बहार ... पुलिस हमला होता हर दिन एक बार है... एक साल में 450 बार हुआ हुए हमले

पटना. बिहार में सुशासन की सरकार है लेकिन राज्य में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि पुलिस पर आए दिन हमले होते हैं. औसत देखा जाए तो हर दिन बिहार पुलिस पर एक से अधिक बार हमला होता है. पिछले साल के आंकड़े भी इसी ओर इशारा करते हैं. बिहार पुलिस के ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने शनिवार बताया कि राज्य में वर्ष 2022 में पुलिस पर कुल 450 बार हमले हुए. वहीं वर्ष 2020 और 2021 में इसी तरह से पुलिस पर हुए हमलों की संख्या करीब 340 रही. पुलिस पर इस तरह होने वाले हमलों ने पुलिस महकमे की चिंता बढ़ा दी है. 

एडीजे लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की गई है. पुलिस पर हुए हमलों के मामले में सिर्फ पिछले साल ही 6 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनहोंने कहा कि पिछले साल पुलिस पर हुए हमलों में हुई बढ़ोत्तरी का एक बड़ा कारण अग्निवीर योजना के दौरान हुई हिंसा रही. व्यापक स्तर पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर पुलिस पर हमले की घटना देखी गई. 

उन्होंने कहा कि राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा से जुड़े मामले कमी आई है. वर्ष 2021 में जहां 41 सांप्रदायिक हिंसा हुई थी वहीं 2022 में मात्र 12 साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं. पिछले सप्ताह पटना के जेठुली में हुई हिंसा जिसमें 5 लोगों को गोली मारी गई उस घटना में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस भी रद्द किया गया है. 

Nsmch
NIHER