बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैसे होगी विपक्षी एकता : नीतीश कुमार की कोशिशों को कांग्रेस ने दिया झटका, कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में इन पार्टी नेताओं को निमंत्रण नहीं

कैसे होगी विपक्षी एकता : नीतीश कुमार की कोशिशों को कांग्रेस ने दिया झटका, कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में इन पार्टी नेताओं को निमंत्रण नहीं

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता को एकजुट करने की कोशिशों को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है। शनिवार को कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से शामिल होनेवाले गेस्टों की लिस्ट में कई बड़े चेहरों को जगह नहीं दी गई है। यह वह चेहरे हैं, जिनसे कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर आए हैं। जिसके बाद यह दावा किया गया था कि सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आने को तैयार है। इनमें कांग्रेस,आप, टीआरएस आदि शामिल हैं। लेकिन, कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत के बाद अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है।

केजरीवाल, पटनायक, केसीआर को निमंत्रण नहीं

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने कई राज्यों के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया है। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,  तेलंगाना के सीएम केसीआर, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, पंजाब के सीएम भागवंत मान शामिल हैं। यह वह मुख्यमंत्री है, जिनकी पार्टी के साथ कांग्रेस के रिश्ते कभी भी अच्छे नहीं रहे हैं। 

कांग्रेस करने जा रही है शक्ति प्रदर्शन

सिद्धारमैया 20 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की है. 2023 में 5 राज्यों में विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस जीत को कांग्रेस के लिए संजीवनी के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

 देशभर की तमाम पार्टियों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. कांग्रेस केंद्र में रहकर इस समारोह का विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर प्रदर्शन करना चाहती है. कांग्रेस की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर को इसका न्योता नहीं भेजा गया. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने सियासी समीकरणों को देखते हुए इन दलों से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है

इन्हें मिला निमंत्रण

- बिहार के सीएम नीतीश कुमार 

- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 

- तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन 

- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 

- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती 

- सीपीआई के महासचिव डी राजा 

- सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी 

- बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 

- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

- एनसीपी प्रमुख शरद पवार 

- महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे 

- अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन


Suggested News