बेतिया में शौचालय सफाई की टंकी से भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

BETTIAH : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बेतिया पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश की ओर से ट्रैक्टर (शौचालय सफाई टैंक लगा हुआ) से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप आने वाली है। 

उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर में लगे शौचालय सफाई टैंक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

Nsmch

ट्रैक्टर में लगे शौचालय टंकी की तलाशी लेने पर कुल 1434.96 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। साथ ही एक मोटरसाईकिल भी बरामद की गयी। इस संदर्भ में श्रीनगर थाना कांड सं0-101 / 23 दिनांक 13.08 . 2023 धारा 414 भा. द. वि. एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम -2016 के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी बब्लू कुमार यादव व प्रमोद यादव दोनों प•चम्पारण जिला के निवासी है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट