आइजीआइएमएस में कर्मचारियों का जबरदस्त हंगामा, सैलेरी को बढ़ाने की मांग

पटना: राजधानी के प्रतिष्ठित आइजीआइएमएस में कर्मचारियों ने जबरदस्त हंगामा किया है। मिली जानकारी के अनुसार हंगामा हॉस्पीटल में आउटसोर्सिंग कर्मियों ने हंगामा किया। इनकी मांग वेतन मानदेय को बढ़ाने की थी। इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। 

हंगामे के दौरान कर्मियों ने हॉस्पीटल प्रबंधन पर कई तरह के आरोप भी लगाये। कर्मियों का कहना था कि कोविड काल में हम सब लगातार काम कर रहे हैं लेकिन हमारे उपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। स्टाफ लोगों की सुविधाएं बढाई जा रही है लेकिन हमारी सैलेरी वहीं की वहीं रूकी है। हमारी सैलेरी में भी सम्मानजनक वृद्धि की जाये। 

हालांकि इस मामले पर आइजीआइएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने कहा कि कर्मियों से बात होगी और उनकी जो भी उचित मांग होगी, उसे पूरी की जायेगी।