बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...BJP विधायकों ने उठा ली कुर्सियां, फिर क्या हुआ....

बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...BJP विधायकों ने उठा ली कुर्सियां, फिर क्या हुआ....

PATNA:  बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्य एक बार फिर से नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए. भाजपा सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की. इसके बाद भी वे शांत हुए. हंगामे के बीच स्पीकर ने प्रश्नकाल को शुरू कराया. लेकिन बात बढ़ गई और स्पीकर को दोपहर 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. 

भाजपा विधायकों ने उठा ली कुर्सियां

प्रश्नकाल शुरू होने के बाद भाजपा सदस्य और आक्रोशित हो गए. विपक्षी विधायकों ने वेल में रिपोर्टस की कुर्सियां उठा ली. भारी हंगामे के बीच स्थिति गंभीर हो गई. अध्यक्ष अवधि बिहारी चौधरी ने हंगामा कर रहे विधायकों को चेताया, नाम नोट करने को कहा. इसके बाद भी भाजपा विधायक शांत नहीं हुए. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने हो गए. स्पीकर से कहा गया कि आप सदन स्थगित कर दें. भारी हंगामे के बीच स्पीकर ने पहले 12 बजे तक सदन स्थगित करने की घोषणा की फिर उसे दोपहर 2 बजे तक के लिए बढ़ा दिया. इस तरह से प्रश्नकाल महज 10 मिनट ही चल सका. 

Find Us on Facebook

Trending News