बिहार विधानपरिषद में भी भारी हंगामा...वेल में पहुंचे BJP सदस्य..नीतीश कुमार शर्म करो की नारेबाजी

बिहार विधानपरिषद में भी भारी हंगामा...वेल में पहुंचे BJP सदस्य..नीतीश कुमार शर्म करो की नारेबाजी

PATNA: बिहार विधान परिषद के चौथे दिन की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई भाजपा विधायकों ने एक बार फिर से सीएम नीतीश के बयान पर सवाल उठाया. बीजेपी विधान पार्षदों ने नीतीश कुमार शर्म करो, इस्तीफा दो की नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए. सत्ता पक्ष की तरफ से नीरज कुमार ने सीधे पीएम मोदी के चरित्र पर सवाल खड़े कर दिए. वेल में भाजपा सदस्यों की भारी नारेबाजी के बीच सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की. 

बिहार परिषद में प्रश्नकाल के दौरान दस मिनट पर लगातार हंमामा होते रहा. विपक्ष वेल में पहुंचकर नारेबाजी करते रहा. वहीं सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी सीट पर खड़े होकर भाजपा के खिलाफ बोलते रहे. विवश होकर सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. 

Find Us on Facebook

Trending News