बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'हुजूर ! आते-आते बहुत देर कर दी...' बेपटरी हुआ सुशासन का सिस्टम तो अब 3 दिन सचिवालय आएंगे CM नीतीश, इसके पहले 'कैबिनेट' मीटिंग छोड़ दें तो आते ही नहीं थे

'हुजूर ! आते-आते बहुत देर कर दी...'  बेपटरी हुआ सुशासन का सिस्टम तो अब 3 दिन सचिवालय आएंगे CM नीतीश, इसके पहले 'कैबिनेट' मीटिंग छोड़ दें तो आते ही नहीं थे

PATNA:  बिहार में कहने को सुशासन राज है. इसी सुशासन राज में ऊपर से लेकर नीचे तक का प्रशासनिक तंत्र बेपटरी हो गया है. सिस्टम के बेपटरी होने से बिहारवासी त्राहिमाम कर रहे हैं. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है. सरकारी दफ्तरों में न तो अफसर समय से आते हैं और न कर्मचारी. जिला मुख्यालय के दफ्तरों की बात छोड़िए, सत्ता के गलियारे सचिवालय की भी कमोबेश यही हालत है. मंत्री तो कई-कई दिनों तक विभाग नहीं आते. वर्षों से यही स्थिति जारी थी. खुद मुख्यमंत्री ने इस स्थिति को स्वीकार किया है. स्थिति अनकंट्रोल होने के बाद अब जाकर नीतीश कुमार सक्रिय हुए हैं. मुख्यमंत्री ने अब यह तय किया है कि सप्ताह में दो दिन मुख्य सचिवालय में बैठेंगे और एक दिन मुख्यमंत्री सचिवालय में.

तीन दिन सचिवालय जायेंगे-नीतीश 

सीएम नीतीश आज फिर से सचिवालय पहुंच गए. इसके पहले मंगलवार को भी वे अचानक सचिवालय पहुंचकर अधिकारियों की हाजिरी देखने लगे थे. सचिवालय जाने पर जब मीडिया ने सीएम नीतीश से पूछा कि आप इन दोनों सचिवालय जा रहे हैं ? इस पर नीतीश कुमार ने जवाब दिया, हां हां, पहले से आपको मालूम है न, 2008 से ही हम लोगों ने तय कर दिया था कि सचिवालय 9:30 बजे से शुरू होगा. 2013 के बाद नहीं जा रहे थे. इधर हम देखें हैं कि लोग समय से नहीं आता है. तब हमको लगा कि अब हम जाएंगे. कल भी गए थे,आज भी गए हैं. अब 3 दिन सचिवालय आएंगे. बुधवार और बृहस्पतिवार को अफसरों को फील्ड में भेजते हैं. अब हम सोमवार और मंगलवार को मुख्य सचिवालय में रहेंगे . इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में रहेंगे. कल हम वहां(सीएम सचिवालय) जायेंगे. पहले तो वहां हम रहते ही थे .आप लोग तो जानते ही हैं, लेकिन 2020 के बाद छोड़ दिए थे. अब बैठेंगे तो सब के सब लोग काम करेगा. मेरी और कोई इच्छा नहीं है. मेरी इच्छा है कि सब लोग कम करें. मेरी इच्छा है कि सब लोग समय पर जाएं, आजकल मंत्री लोग भी सब जाने लगे हैं.



Suggested News