चीनी मिल की रसायनयुक्त पानी नदी मे छोड़े जाने से सैकडों एकड़ में लगी धान व गन्ने की फसल बर्बाद

BETIA : नरकटियागंज प्रखंड के बनवरिया पंचायत के चतुर्भुजवा गांव के किसानों का हजारों एकड़ का फसल सड़ गया जिससे किसानों ने सिस्टम के खिलाफ विरोध जताया हैं । इस संबंध मे किसान डाॅक्टर फैयाज अली , उमेश चौरसिया , छोटेलाल दास सहीत दर्जनों किसानो का आरोप हैं कि  बाढ़ में हरीनगर चीनी मील द्वारा रामरेखा नदी में रासायन युक्त पानी ( टेमा की पानी) छोड़ दिया जिससे फसलों के साथ केकड़ा और कई तरह के जलीय  कीड़े खेतो में मर गए हैं।

 सरेह मे चारों तरफ सडांध व जहरीली  पानी दिख रहा है। किसानों में मिल प्रशासन के खिलाफ रोष हैं। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। किसानों ने कहा कि  विगत 20 वर्षो से हरीनगर सुगर मील के द्वारा रामरेखा नदी मे रसायन युक्त टेमा का पानी छोड़ा जाता हैं ।जिससे किसान हर समय फसल को लेकर परेशान रहते हैं । 

इस मामले मे जिला पदाधिकारी से लेकर कृषी मंत्री ,मुख्यमंत्री बिहार सरकार सहित संबधित सभी अधिकारियो के पास आवेदन दिया गया पर कोई सुनवाई नही होती है। हम अन्नदाता किसान अपनी गाढी कमाई से खेती करते है और हर साल रामनगर चीनी मिल रसायन युक्त पानी (टेमा) छोड हमारे फसल को बरियाद कर देती है। अगर मुआवजा नहीं मिला तो हम किसान आत्मदाह करेंगे ।

Nsmch
NIHER