BIHAR NEWS : चोरी के आरोप से आहत होकर 8 वीं के छात्र ने की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

NALADNA : जिले में छबिलापुर थाना क्षेत्र के ठेड़ा कटारी मोड़ पर स्थित निजी स्कूल के छात्रावास में  8 वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मृतक गया जिला के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के सियार बुखाना गांव निवासी उमेश यादव का 16 वर्षीय पुत्र शिवशंकर कुमार है। 

परिजनों ने बताया कि किशोर अपने भाई उमाशंकर के साथ ज्ञान सिद्ध पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रहकर आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। एक छात्र का दो हजार रुपया चोरी हो गया था। जो शिवशंकर पर चोरी का आरोप लगा उसे प्रताड़ित कर रहा था। जिससे आहत हो किशोर ने जान दे दी।

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

Nsmch

नालंदा से राज की रिपोर्ट