बिहार की जाति आधारित गणना को I.N.D.I.A गठबंधन ने स्वीकारा, केंद्र की बीजेपी सरकार भाग रही पीछे: अभिषेक झा

PATNA : जद(यू) प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने बिहार में जाति आधारित गणना के काम को देश के लिए नजीर बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में किए गए जाति आधारित गणना के काम को I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल तमाम दलों के नेताओं ने स्वीकार किया और इस काम को पूरे देश में आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन गरीबों और पिछड़ों को उसका वाजिब हक दिलाना चाहती है, और जाति आधारित गणना इस मामले में मील का पत्थर साबित होगा।

वहीं पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने देश में जाति आधारित गणना नहीं कराए जाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि, गरीबों और पिछड़ों की विरोधी केंद्र की बीजेपी सरकार कभी भी उन्हें उनका हक नहीं दिलाना चाहती है। 

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यही कारण है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने बिहार में जाति आधारित गणना रोकने को लेकर तमाम तरह के हथकंडे अपनाए। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना से गरीबों और कमजोर वर्गों के लोगों को उनकी आबादी के आधार पर उनका वाजिब हक मिल सकेगा। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो पाएगा।

Nsmch
NIHER

जद(यू) प्रवक्ता ने इस दौरान बीजेपी से पूरे देश में जाति आधारित गणना कराने की मांग की और कहा कि जाति आधारित गणना से गरीबों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की जनसंख्या का पता चल पाएगा और सरकार उनके कल्याण के लिए बेहतर योजनाएं बना सकेंगी।