I.N.D.I.A. में भ्रष्टाचारियों का जुटान... संजय जायसवाल ने किया दावा- ‘घमंडिया’ गठबंधन बताकर जोरदार हमला

पटना. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने शनिवार को कथित दावा किया कि विपक्षी दलों के इंडिया में भ्रष्टाचारी लोगों क जुटान है. इसलिए मुंबई की बैठक में तय हुआ है कि इनमें से कोई पीएम बना तो बाकी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को खत्म करेगा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि 2 दिन से मुंबई में जमावड़ा देख रहे थे. लेकिन INDIA का फुलफॉर्म कम ही लोगों को मालूम होगा ये लोग घमंडिया गठबंधन के लोग हैं . 

उन्होंने कहा कि इनके बीच जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बना है उसमे ऐसा कोई नहीं है जिन पर भ्रष्टाचार का मामला नहीं हो. इंडिया की मुंबई बैठक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दो दिन मुंबई में 500 रुपया का मिनरल वाटर पी कर यही सब निष्कर्ष निकला है. यहां तक कि लालू यादव ने कहा कि वे सब के बैंक खाते बंद करा देंगे. 

बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति: बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति होने का दावा करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के स्कूल में छुट्टियों को रद्द करने का फैसला इसे साबित करता है. उन्होंने सवाल किया कि क्या सऊदी में मोहमद साहेब के जन्मदिन पर छुट्टी दी जाती है लेकिन बिहार में होती है. यह बिहार में तुष्टीकरण की राजनीति के तहत हो रही है. यही कारण है कि हिंदुओं की छुट्टी खत्म की गई है. शिक्षा मंत्री रामचरित मानस पर सवाल उठा रहे हैं. 

Nsmch
NIHER

विशेष सत्र की खास वजह : संसद का 5 दिनों का विशेष सत्र बुलाने पर संजय जायसवाल ने कहा कि मॉनसून सत्र में हंगामे के कारण कई अहम बिल पास नहीं हुए थे. बहुत सारे बिल पर चर्चा करना है. कुछ विशेष बिल पर भी चर्चा हो सकती है. इसलिए पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर तेजस्वी यादव के बयान कि देश में पहले वन नेशन वन इनकम होना चाहिए, जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव यह बताएं उनके पास इतनी अकूत संपत्ति खान से आई. उनके पास 150 करोड़ का बंगला कहां से आया.