IAS अधिकारी 2 दिनों में ही क्वारैंटाउन से निकल भागे, लंदन से लौटे थे,अब होगी कार्रवाई

News4nation desk :कोरोना वायरसफैलने की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है, वहीं एक आईएएस अधिकारी नियमों का मजाक उड़ाते हुए एकांतवास यानी क्वारैंटाइन से भाग जाने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला तिरुवंतपुरम के कोल्लम की है। जहां 2016 बैच के आईएएस अधिकारी को विदेश यात्रा से लौटने के बाद कोल्लम स्थित सरकारी आवास में अलग-थलग रहने के लिए कहा गया था। जहां से वे दो दिन में फरार हो गए और अपने घर यूपी के कानपुर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि मिश्रा, 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और हाल ही में केरल के कोल्लम में सब कलेक्टर का पदभार संभालने के लिए आए थे। उन्होंने अपने वरिष्ठों को सूचित किया कि वह विदेश में थे। तब उन्हें यहां से लगभग 70 किलोमीटर दूर कोल्लम स्थित सरकारी आवास में अलग-थलग रहने के लिए कहा गया था।
कोल्लम के जिला कलेक्टर बी.अब्दुल नासर ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि मिश्रा ने स्पष्टीकरण दिया है कि जब उन्हें स्व-एकांतवासमें जाने के लिए कहा गया था, तब उन्होंने कहा था कि वह कानपुर स्थित अपने घर वापस जाना चाहते थे। नासर ने कहा, "यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और मैं उनके बर्ताव के बारे में राज्य सरकार के सामने रिपोर्ट पेश करूंगा, आगे की कार्रवाई सरकार को करनी है।"