बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जातीय गणना इतना ही अच्छा है तो काहे ला मोदी जी मना कर दिए... जाति गणना का क्रेडिट लेने वाले भाजपा का बयानबाज नेताओं को तेजस्वी ने दिखाया आइना

जातीय गणना इतना ही अच्छा है तो काहे ला मोदी जी मना कर दिए... जाति गणना का क्रेडिट लेने वाले भाजपा का बयानबाज नेताओं को तेजस्वी ने दिखाया आइना

पटना. बिहार में हुई जाति गणना की रिपोर्ट आने के बाद राज्य के राजनीतिक दलों में इसका क्रेडिट लेने की होड़ लगी है. एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागठबंधन सरकार इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है. दूसरी ओर विपक्ष यानी भाजपा भी जाति गणना पर अपना क्रेडिट लुटने में लगी है. भाजपा के कई नेताओं ने कहा कि जाति गणना कराने के सीएम नीतीश के निर्णय का उन्होंने समर्थन दिया था. उस समय वे सरकार में शामिल थे और उन्होंने जाति गणना पर सहमति जताई थी. हालांकि जदयू और राजद की ओर से इसे भाजपा का भ्रमजाल बताया जा रहा है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार भाजपा के नेताओं को निशाने पर लेते हुए उनसे बड़ी मांग कर दी. 

तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में जातीय गणना की मांग हो रही है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इसे जरूरी बताया है और उनकी यह मांग स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि बिहार में हुई जातीय गणना से विकास के लिए बेहतर रुपरेखा बनेगी. हमारी मांग है कि देश भर में जातीय गणना हो. लेकिन, केंद्र सरकार जो देश में जनगणना भी नहीं करा रही है. बिना आबादी का पता लगे लोगों के लिए योजनाएं कैसे बन सकेगी. इसलिए देश में जातीय गणना कराने की जरूरत है. इसकी मांग देश के कई राज्यों से हो रही है. 

तेजस्वी से जब पूछा गया कि बिहार भाजपा के कई नेता जाति गणना को अपनी उपलब्धि बता रहे है. वे इसका क्रेडिट लेने में लगे हैं कि जिस वक्त इसका निर्णय हुआ था वे नीतीश सरकार में शामिल थे. उन्होंने जातीय गणना का समर्थन किया था. इस पर तेजस्वी ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कि अगर भाजपा के नेता क्रेडिट लेने की बात करते हैं तो क्यों नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय गणना कराने की मांग करते हैं. ‘अगर जातीय गणना को वे इतना अच्छा मानते हैं तो काहे ला प्रधानमंत्री मोदी जी इससे मना कर दिए. काहे भाजपा के सांसदों ने विरोध किया.’ 

गौरतलब है कि सीएम नीतीश की ओर से केंद्र सरकार से पहले ही जातीय गणना कराने की मांग की गई थी. जिस समय नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा था उसी समय बिहार से एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात कर यह मांग की थी. हालांकि केंद्र सरकार ने इस मांग को ख़ारिज कर दिया. बाद में संसद में भी जदयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने जातीय गणना की केंद्र से मांग की लेकिन केंद्र ने इससे इनकार कर दिया. वहीं अब बिहार में जातीय गणना रिपोर्ट आने पर कई भाजपा नेताओं ने इसे समर्थन करने की बात कही तो अब तेजस्वी ने उनसे पूछा है कि क्यों नहीं भाजपा के नेता पीएम मोदी से जातीय गणना कराने की मांग करते हैं. 

Suggested News