नीतीश में हैसियत है तो 24 घंटे के अंदर जातीय गणना की रिपोर्ट करें जारी, लालू की औकात मुखिया बनने की भी नहींं, मंडल कमीशन भाजपा के सहयोग से हुआ था लागू- सम्राट

पटना- बिहार में जातीय गणना को लेकर शुरू हुई सियासत थम नहीं रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश सरकार पर जातीय जनगणना को लेकर करारा हमला किया है. भाजपा अध्यक्ष ने नीतीश को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर नीतीश में हिम्मत है तो 24 घंटे के अंदर जातीय जनगणना का रिपोर्ट जारी करें, उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जारी करने से किसने रोका है उन्हें.बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पीएम बनने के लिए एनडीए छोड़ा था, लेकिन अब एक टोला के मुखिया बनेंगे, उन्हें दो-तीन छोटे राज्यों का संयोजन बनाने की बैठक में तैयारी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू पर हमला करते हुए कहा कि लालू जी मुखिया तो बन नहीं सकते, उनके बारे में क्या कहा जाए.उन्होंने लालू पर समाज को जाति में बांटने का आरोप लगाया . सम्राट चौधरी ने लालू पर बैकवर्ड फारवर्ड की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अतिपिछड़ा आयोग का रिपोर्ट तो जारी नहीं हुआ लेकिन उसके आधार पर चुनाव जरुर हो गया. उन्होंने कहा कि मंडल पर क्या बोलेंगे लालू,मुखिया बनने की औकात नहीं है. सम्भाराट चौधरी ने कहा कि मंडल कमीशन भाजपा ने लागू किया.सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू नीतीश एक साथ हैं. दोनों अतिपिछड़ा विरोधी है. सम्राट ने कहा कि लालू नीतिश अतिपिछड़ा विरोधी हीं नही ,वे लोग दलित विरोधी और सवर्ण विरोधी भी है.हार में राजनीतिक बवाल भी जाति जनगणना को लेकर हो रहा है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जातीय जनगणना को लेकर हमला बोलते हुे कहा कि सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ebc आरक्षण के घोर विरोधी थे. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार फटकार लगाया, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके लिए आरक्षण लागू करना पड़ा. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस तरह का कोई बयान देने का अधिकार नहीं है.