बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जनता मालिकों का आशीर्वाद मिला तो खगड़िया की तकदीर व तस्वीर बदल देंगे: पूनम देवी यादव

जनता मालिकों का आशीर्वाद मिला तो खगड़िया की तकदीर व तस्वीर बदल देंगे: पूनम देवी यादव

खगड़िया: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार पूनम देवी यादव के नामांकन के पश्चात जेएनकेटी इन्टर विद्यालय के  स्टेडियम में एक आशीर्वाद सभा का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मंच का संचालन जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार निवर्तमान विधायक  पूनम देवी यादव  ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2005 से पहले विकास नाम का कहीं कोई चीज नहीं था। 

सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में  खगड़िया सहित पूरे बिहार में सर्वांगीण विकास की बात कहते हुए माना कि बिहार वासियों का दूसरे प्रदेश में काफी सम्मान बढ़ा है। राज्य में विकास की गति को और तेज करने की जरूरत है। इसके लिए राजग गठबंधन के नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने लिए हम एक बार फिर अपने जीत के लिए आप जनता मालिकों से आशीर्वाद मांगते हैं। आगामी 3 नवम्बर को तीर छाप का बटन दबाकर अजेय बहुमत से विजय बनायें । 

पूनम यादव ने कहा कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के हरेक पंचायत व कस्बों में हमने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, पुल पुलिया, हर घर नल का जल योजना, हर घर बिजली, स्वच्छता, बेरोजगारी, किसान, मजदूरों, छात्र-छात्राऐं ,दलितों, महा दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, व महिलाओं के समुचित विकास के लिए शतत प्रयत्नशील रहे हैं। इन सभी क्षेत्रों में ससम्मान विकास कार्यों को सफलीभूत अंजाम देकर खगड़िया की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम किये हैं। हमारी सरकार बनती है तो सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सात निश्चय-टू कार्यक्रम को लागू किया जाएगा। 


यह समृद्ध और विकसित बिहार बनाने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम सिद्ध होगा। सात निश्चय-टू के तहत युवाओं की प्रगति, बिहार की प्रगति सशक्त महिला, सक्षम महिला, हर खेत तक पानी, स्वच्छ गांव, स्वच्छ शहर,समृद्ध विकसित शहर, सुलभ संपर्क रोड-सड़क, और सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा बहाल होगा। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य बच गये हैं उन सभी कार्यों को पुरा कर खगड़िया को  विकास के मायने में और आगे ले जायेंगे। खगड़िया में भी आईटीआई, पोलीटेक्निक कॉलेज, इन्जिनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज व कृषि महाविद्यालय का स्थापना कराने का काम करेंगे। बेटी और बहू बनकर जिम्मेवारी के साथ खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे को विकास कार्यों से अपने घर से सुन्दर सजाने का काम करेंगे। हमारा पक्का इरादा विकास का वादा का संकल्प निश्चित रूप से पुरा होगा।

सेवा धर्म हमारा, बेसहारों का सहारा । जाति धर्म को नकारा, हम सबके हैं, यह सारा जहां हमारा । सभा को पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, जदयू जिला अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सोनेलाल मेहता, समाज शास्त्री सत्येयूवीर, आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार , हम के जिला अध्यक्ष संजय यादव, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, वीआईपी के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र मंडल, पूर्व जिला परिषद् के उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण,  जदयू के पूर्व राज्य परिषद् सदस्य दीपक सिन्हा, जदयू के जिलाउपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, भाजपा के प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, जितेन्द्र यादव, प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून चौधरी, जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुलेख प्रसाद यादव, इं मोहम्मद क्याम उद्दीन, राजनीति प्रसाद सिंह, जनार्दन प्रसाद यादव, सुनील कुमार बब्लू, शम्भु झा, चन्दन कश्यप, अवधेश मंडल, अशोक यादव अधिवक्ता, कवि  नन्देश निर्मल, सुनिता यादव, प्रशांत कुमार, सिकेन्द्र मंडल आदि संबोधित किया। इस अवसर पर वकिल ठाकुर, मनीष चौधरी, राम सिंह, डा धीरेन्द्र यादव, हरेराम यादव, अमित प्रिंस,  मिथुन राम, विपीन यादव, श्रवण ठाकुर,  केदार चौरसिया, मो इसराफिल, राजेश यादव, अखिलेश यादव  व सुजीत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में राजग गठबंधन के कार्यकर्तागण एवं जनता उपस्थित थे ।

खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट।

Suggested News