बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बैंक में चोरी नहीं कर पाया तो लगाई आग, कई दस्तावेज जलने की अंदेशा

बैंक में चोरी नहीं कर पाया तो लगाई आग, कई दस्तावेज जलने की अंदेशा

कटिहार. आजमनगर थाना क्षेत्र के बकछल्ला गांव के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लग गयी। इसमें बैंक के दस्तावेज जलने की भी बात सामने आयी है। आग लगने से बैंक परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं बैंक के मैनेजर का कहना है कि चोरों ने बैंक में आग लगायी है। पहले वो चोरी करना चहता था, लेकिन इसमें सफल नहीं हुआ, तो आग लगा दी।

आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी देते हुए बैंक के एसिस्टेंट मैनेजर शंकर दास ने कहा कि पूरा मामला चोरी की बारदात से जुड़ा हुआ है। बैंक में किसी तरह से चोर घुस गया था और बोल्ट को तोड़ने की कोशिश कर रहा था, जब वह इसे तोड़ नहीं पाया तो आग लगा दिया, जिससे कुछ दस्तावेज जल गया है।

चर्चा ये है जिनके भाड़े के मकान पर बैंक चल रहा है, उनके मकान में भी दो लाख से अधिक नगद की चोरी हुई है। पूरे मामले पर बैंक प्रशासन और पुलिस जांच कर रही है। वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से दमकल गाड़ी की व्यवस्था करने की मांग की है।



Suggested News