बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाईपास सर्जरी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, अक्टूबर से IGIMS में मिलेगी सेवा

बाईपास सर्जरी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, अक्टूबर से IGIMS में मिलेगी सेवा

PATNA : बिहार में दिल के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें हार्ट की बाईपास सर्जरी कराने के लिए ना तो बिहार से बाहर जाना होगा और ना ही बिहार के किसी महंगे प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराना होगा। अगले महीने से पटना के IGIMS में बाईपास सर्जरी की सेवा शुरू हो जाएगी।

तैयारी हुई पूरी

IGIMS में बाईपास सर्जरी के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। सर्जरी के लिए एनेस्थेसिया के दो डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। जल्द ही कुछ कार्डियक सर्जन की भी नियुक्ति होगी। IGIMS प्रबंधन अक्टूबर महीने से ही बाईपास सर्जरी सेवा शुरू कर देगा, क्योंकि अब तक साढ़े चार सौ से ज्यादा मरीजों ने सर्जरी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। IGIMS में बाईपास सर्जरी के लिए मरीजों की लंबी वेटिंग लिस्ट है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक IGIMS में सर्जरी कराने वालों को 75 हजार रूपये से लेकर एक लाख तक का खर्च आएगा

Suggested News