बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में अवैध रुप से बालू खनन जारी, नावों के जरिए दूसरे जिलों में की जा रही है सप्लाई

पटना में अवैध रुप से बालू खनन जारी, नावों के जरिए दूसरे जिलों में की जा रही है सप्लाई

PATNA :  जिला प्रशासन के द्वारा बालू के अवैध खनन और इसके कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, बावजूद इसके बालू का अवैध तरीके से खनन और कारोबार जारी है। बालू माफियाओं ने अब इसके कारोबार के लिए सड़क मार्ग को छोड़कर जल मार्ग का रास्ता अख्तियार किया है। नावों द्वारा गंगा में अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है और फिर नाव से ही उसे पटना के साथ-साथ अन्य जिलों में पहुंचाया जा रहा है। 

आप तस्वीरो में देख सकते है कि किस तरह से नावों द्वारा बालू की ढुलाई की जा रही है। नाव द्वारा गंगा से बालू निकाल इसे लाया जा रहा है और पटना और इसके आस-पास के जिलों में सप्लाई की जा रही है। बालू के इस अवैध कारोबार में लगे माफियाओं को प्रशासन का कोई डर नहीं है। 

बता दें कि पिछले दिनों पटना जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज ने बालू के अवैध कारोबार की सूचना पर गंगा में छापेमारी की थी। इस दौरान पटना के दीघा घाट से अवैध रुप से बालू लदे पांच नावों को जब्त किया था। वहीं उस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। 

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News